You are currently viewing बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 : गणित के पेपर में यूं मिलेंगे अच्छे मार्क्स

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 : गणित के पेपर में यूं मिलेंगे अच्छे मार्क्स

BSEB Bihar Board Inter Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर गणित के पेपर में अच्छे अंक लाने हैं तो फॉर्मूला पर ध्यान दें। अब परीक्षा में दस दिन शेष रह गये हैं। सारे फॉर्मूला को लिख और समझ कर याद करें, क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न में 90 फीसदी प्रश्न फॉर्मूला बेस्ड ही रहते हैं। अगर 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर देते हैं तो बेहतर अंक प्राप्त करना आसान हो जायेगा। ये सलाह गणित के प्रोफेसर केसी सिन्हा ने इंटर परीक्षार्थियों को दी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि गणित विषय की परीक्षा में अक्सर बच्चे घबरा जाते हैं, लेकिन छात्रों को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि अगर कोई चैप्टर आपने अभी तक नहीं पढ़ा या किसी चैप्टर की तैयारी बेहतर नहीं है तो उसके लिए परेशान नहीं हो। क्योंकि प्रश्न पत्र के हर सेक्शन में दोगुना प्रश्न रहते हैं। इससे छात्र ने जितना चैप्टर पढ़ा होगा, उस चैप्टर से भी प्रश्न आएगा। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र में लिखावट पर अधिक ध्यान दें। उत्तर स्पष्ट लिखा होना चाहिए। रफ कार्य के लिए लाइन खींच ले। उसी में रफ कार्य करें।

इन बातों का ध्यान रखें
– दस साल के गणित का प्रश्न पत्र बना डालें
– हर दिन तीन घंटा गणित विषय की तैयारी पर दें
– फॉर्मूला का अभ्यास लिख कर करें। फॉर्मूला का चाट बना कर उसे हर दिन एक बार पढ़े
– प्रश्न का उत्तर रटें नहीं बल्कि बना कर अभ्यास करें
– जो चैप्टर अभी तक नहीं पढ़ा है, उसे अब नये से पढ़ना शुरू नहीं करें
– अभी हर दिन रिवाइज करें, इससे आत्मविश्वास आयेगा और परीक्षा में सहूलियत होगी

ऐसा रहेगा गणित विषय का प्रश्न पत्र पैटर्न
कुल प्रश्न – 100 अंक के 138 प्रश्न पूछे जाएंगे
वस्तुनिष्ठ प्रश्न – सौ प्रश्न एक-एक अंक का रहेगा। इसमें 50 प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है
लघु उत्तरीय प्रश्न – 30 प्रश्न दो अंक का रहेगा। इसमें 15 प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है
दीर्घ उत्तरीय – आठ प्रश्न पांच अंक का रहेगा। इसमें चार प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है

इन मुख्य चैप्टर को जरूर पढ़े
अल्जेब्रा से डिटरमिनाट और मैट्रिसेस, इवर्स सर्कूलर फंक्शंस, कैलकुलस से मैक्सिमा और मिनिमा, प्रोबैबिलिटी, डिफॉसियल प्रॉफिसेंट, इनडेफटनीज, इंट्रीग्रेशन, एरिया बाउंडेड वाइ कर्ब्स, डिफरेशियल इक्वेशंस, बेक्टर से डॉट एंड क्रॉस प्रोडक्ट, थ्री डायमेंसन में प्लेन एंड स्ट्रेट लाइन, जिनियस प्रोग्रामिंग

यह भी जरूरी
– परीक्षा के एक दिन पहले पूरी नींद लेकर जायें
– प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें
– स्टेप वाइज उत्तर लिखें। यानी एक लाइन में एक स्टेप और दूसरी लाइन में दूसरा स्टेप