You are currently viewing 10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 8 | एक वृक्ष की हत्या

10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 8 | एक वृक्ष की हत्या

10th Hindi Objective Question Chapter 8 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 8 | एक वृक्ष की हत्या

 

एक वृक्ष की हत्या

1. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में वृक्ष और कवि के बीच कैसा संबंध है? [2019C]

(A) शत्रुता

(B) मित्रता

(C) भक्ति

(D) ईर्ष्या

उत्तर-(B)

2. कवि को बूढ़ा चौकीदार वृक्ष हमेशा कहाँ पर मिलता था? [2019C]

(A) घर के अंदर

(B) चौक पर

(C) घर के दरवाजे पर

(D) आँगन में

उत्तर-(C)

3. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि मनुष्य को क्या हो जाने से बचाना चाहता है? [2018C]

(A) नाला हो जाने से

(B) धुआँ हो जाने से

(C) जहर हो जाने से

(D) जंगल हो जाने से

उत्तर-(D)

4. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता किस काव्य-संग्रह से संकलित है ? [2018A]

(A) दीपशिखा

(B) ग्राम्या

(C) इन दिनों

(D) चिंता

उत्तर-(C)

5. “एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है? [2018A]

(A) लुटेरों से

(B) देश के दुश्मनों से

(C) नादिरों से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

6. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ?

(A) पहाड़

(B) व्यक्ति

(C) वृक्ष

(D) सैनिक

उत्तर-(C)

7. ‘कुँवर नारायण’ का काव्य-संग्रह है-

(A) आत्मजयी

(B) चक्रव्यूह

(C) परिवेश

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

8. कवि को हमेशा घर के दरवाजे पर तैनात कौन मिलता था ?

(A) सिपाही

(B) नौकर

(C) बूढ़ा वृक्ष

(D) बूढ़ा आदमी

उत्तर (C)

9. दूर से कौन ललकारता है ?

(A) दुश्मन

(B) डाकू

(C) चौकीदार

(D) वृक्ष चौकीदार

उत्तर (D)

10. ‘कुँवर नारायण का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) लखनऊ

(B) भोपाल

(C) जयपुर

(D) पटना

उत्तर-(A)

11. ‘खाकी वर्दी’ में कौन हमेशा चौकन्ना रहता है ?

(A) पहरेदार

(B) नौकर

(C) वृक्ष

(D) भाई

उत्तर-(C)

12. कुँवर नारायण की रचना है-

(A) त्रिशंकु

(B) चक्रव्यूह

(C) गुंजन

(D) नीलकुसुम

उत्तर– (B)

13. धुआँ हो जाने से किसे बचाना है ?

(A) घर को

(B) शहर को

(C) हवा को

(D) पृथ्वी को

उत्तर-(C)

14. कवि कुँवर नारायण ने घर लौटने पर किसे नहीं देखा ?

(A) पिता को

(B) माता को

(C) भाई को

(D) वृक्ष को

उत्तर-(D)

15. कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ था ?

(A) 17 अगस्त, 1925 को

(B) 19 सितम्बर, 1927 को

(C) 21 अक्टूबर, 1929 को

(D) 23 नवम्बर, 1931 को

उत्तर-(B)

16. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किससे जुड़ी हुई है

(A) मौत से

(B) पेड़-पौधों से

(C) पर्यावरण से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

17. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है ?

(A) कुँवर नारायण की

(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की

(C) मुक्तिबोध की

(D) रघुवीर सहाय की

उत्तर-(A)

18. कुँवर नारायण का समीक्षात्मक पहलू है —

(A) मेरे साक्षात्कार

(B) आज और आज से पहले

(C) हम तुम

(D) कोई दूसरा नहीं

उत्तर-(B)

19. कुँवर नारायण ने कविता लिखने की शुरुआत कब की ?

(A) 1949 के लगभग

(B) 1950 के लगभग

(C) 1951 के लगभग

(D) 1952 के लगभग

उत्तर-(B)

20. ‘आकारों के आसपास’ किस प्रकार की रचना है ?

(A) प्रबंध काव्य

(B) समीक्षा

(C) कहानी संग्रह

(D) काव्य संग्रह

उत्तर-(C)

 

21. कवि के अंदेशों में कौन था?

(A) एक जानी-दुश्मन

(B) एक नेता

(C) एक संन्यासी

(D) एक दोस्त

उत्तर-(A)

22. “एक वृक्ष की हत्या’ के रचनाकार हैं-

(A) कुँवर नारायण

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) जीवनानंद दास

उत्तर-(A)

23. कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को पुराने चमड़े से निर्मित कहा है

(A) वृद्ध आदमी

(B) वृद्ध पशु

(C) पुराना वृक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

24. कवि कुछ देर के लिए बैठ जाते हैं ?

(A) मंदिर में

(B) घर में

(C) पड़ोस में

(D) वृक्ष की छाया में

उत्तर-(D)

25. ‘कुँवर’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) प्रेमचन्द पुरस्कार

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

26. कुँवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन-सी है?

(A) आत्मजयी

(B) कालजयी

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

27. कवि के अनुसार घर को किससे बचाना है ?

(A) धनहीनता से

(B) भूकंप से

(C) लुटेरों से

(D) झंझट से

उत्तर-(C)

28. शहर को बचाना है-

(A) गंदगी से

(B) भ्रष्टाचार से

(C) नादिरों से

(D) शोर-गुल से

उत्तर-(C)

29. नदियों को बचाना है-

(A) नाला हो जाने से

(B) बाढ़ आने से

(C) सूख जाने से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

30. जंगल को किससे बचाना है?

(A) मरुस्थल होने से

(B) वन्य प्राणियों के आतंक से

(C) आग लगने से

(D) काँटेदार झाड़ियों से

उत्तर (A)

31. जंगल हो जाने से किसे बचाना है?

(A) शहर को

(B) गाँव को

(C) घर के परिसर को

(D) मनुष्य को

उत्तर (D)

32. कवि को वृक्ष कैसा लगता है ?

(A) युवा चौकीदार की तरह

(B) शान से खड़े चौकीदार की तरह

(C) बूढ़ा चौकीदार की तरह

(D) नतमस्तक चौकीदार की तरह

उत्तर (C)

33. कवि ने घर लौटने पर दरवाजे पर क्या नहीं देखा ?

(A) माँ को

(B) पिताजी को

(C) तुलसी के पौधे को

(D) बूढ़े चौकीदार वृक्ष को

उत्तर-(D)

34. एक वृक्ष की हत्या में किसके विनाश की अंतर्व्यथा अभिव्यक्त है:

(A) शिक्षा

(B) पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता

(C) देश

(D) धर्म

उत्तर-(B)

35. “एक वृक्ष की हत्या’ पाठ में कवि किसकी रक्षा को कविता का केन्द्र मानते हैं?

(A) वृक्ष की रक्षा

(B) मानवता की रक्षा

(C) पृथ्वी की रक्षा

(D) वायुमंडल की रक्षा

उत्तर-(B)

36. “बचाना है मनुष्य को जंगल हो जाने से” इस कथन के माध्यम से कवि मनुष्य के सम्बन्ध में क्या सोचता है ? 

(A) मनुष्य सभ्य है।

(B) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है।

(C) मनुष्य सुसंस्कृत है।

(D) मनुष्य सामाजिक प्राणी है।

उत्तर- (B)

37. कवि ने पगड़ी का प्रतीक किसे माना ?

(A) घर के मुँडेर को

(B) वृक्ष के ऊपरी डाल को

(C) वृक्ष के ऊपरी भाग में फूल पत्तीदार युक्त टहनियों को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

38. कवि ने ‘राइफल’ की संज्ञा किसे दी है ?

(A) वृक्ष की सूखी डाल को

(B) लेखक के घर में रखे हुए राइफल को

(C) सिपाही के कंधे में लटकते हुए राइफल को

(D) इनमें से किसी को नहीं

उत्तर— (A)

10th Hindi Objective Question Chapter 8 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf