10th Hindi Objective Question Chapter 4 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 4 | स्वेदेशी
स्वेदेशी
1. “स्वदेशी’ पाठ के अनुसार अब हिंदु लोग मिलने पर आपस में किस भाषा में बात नहीं करते?
(A) अंग्रेजी
(B) बंग्ला
(C) हिन्दी
(D) तमिल
उत्तर-(C)
2. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ में दोहों का संकलन किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) प्रेमघन स्वदेशी
(B) भारत सौभाग्य
(C) प्रयाग रामागमन
(D) जीर्ण जनपद
उत्तर-(A)
3. ‘प्रेमघन’ अपना आदर्श किसे मानते थे?
(A) महात्मा गाँधी को
(B) विवेकानन्द को
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर को
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र को
उत्तर-(D)
4. परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ
(A) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई ।
(B) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई।
(C) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई।
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(B)
5. “सबै बिदेसी वस्तु नर, गति रति रीत लखात।
………………..कछु न अब, भारत मदरसात’ रिक्त स्थानों में सही विकल्प भरें-
(A) राष्ट्रीयता
(B) भारतीयता
(C) मनुजता
(D) आत्मीयता
उत्तर-(B)
6. कवि प्रेमघन को भारत में क्या दिखाई नहीं देता है?
(A) धन
(B) शिक्षा
(C) स्वाधीनता
(D) भारतीयता
उत्तर-(D)
7. “बिदेसी’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(A) अगरेजी
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) डेनमार्क
उत्तर-(A)
8. “क्रिस्तान’ का अर्थ है-
(A) मुस्लिम
(B) सिख
(C) रेगिस्तान
(D) क्रिश्चियन
उत्तर-(D)
9. ‘प्रेमघन’ जी किस राज्य के निवासी थे ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर-(C)
10. ‘प्रेमघन’ ने मुख्य रूप से किस भाषा में काव्य रचना की?
(A) ब्रज
(B) देवनागरी
(C) भोजपुरी
(D) कन्नड़
उत्तर-(A)
11. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छन्द में है ?
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) छप्पय
उत्तर (B)
12. ‘प्रेमधन’ जी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1850 ई. में
(B) 1851 ई. में
(C) 1854 ई. में
(D) 1855 ई. में
उत्तर (D)
13. ‘प्रेमघन’ जी किस युग के महत्त्वपूर्ण कवि थे?
(A) द्विवेदी युग
(B) भारतेन्दु युग
(C) भक्ति युग
(D) आधुनिक युग
उत्तर (D)
14. प्रेमधन ने 1874 ई० में किस समाज की स्थापना की?
(A) आर्य समाज
(B) ब्रह्म समाज
(C) रसिक समाज
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (C)
15. इनमें कौन नाट्यकृति है ?
(A) मानसरोवर
(B) विपथगा
(C) मृगनयनी
(D) भारत सौभाग्य
उत्तर (D)
16. “प्रेमधन’ ने किस समाज की रचना की ?
(A) धनी समाज
(B) कलावंत समाज
(C) रसिक समाज
(D) भक्त समाज
उत्तर (C)
17. ‘प्रेमधन’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मिर्जापुर में
(B) लखनऊ में
(C) इलाहाबाद में
(D) बनारस में
उत्तर (A)
18. ‘प्रेमघन’ ने किस संस्था की स्थापना की ?
(A) विद्वत् समाज का
(B) रसिक समाज का
(C) कवि समाज का
(D) साहित्य समाज का
उत्तर (B)
19. ‘प्रेमधन’ ने किस साप्ताहिक पत्र का संपादन किया ?
(A) नागरी नीरद
(B) साहित्य नीरद
(C) साहित्य सरस
(D) नीरद नागरी
उत्तर (A)
20. ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संगृहीत हैं ?
(A) सर्वस्व सरिता
(B) प्रेमघन काव्य
(C) प्रेमघन सर्वस्व
(D) प्रेमघन साहित्य
उत्तर (C)
21. “स्वदेशी’ के कवि हैं-
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुणाकर मूले
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
22. ‘प्रेमधन’ की प्रसिद्ध नाट्यकृति कौन-सी है ?
(A) हार्दिक हर्षादर्श
(B) जीर्णजनपद
(C) बृजचन्द पंचक
(D) प्रयाग रामागमन
उत्तर-(D)
23. ‘भारत सौभाग्य’ के रचनाकार हैं-
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
उत्तर-(B)
24. प्रेमधन की रचना है
(A) प्रयाग रामागमन
(B) प्रयागराज
(C) प्रयाग भरत आगमन
(D) प्रयागकथा
उत्तर-(A)
25. “स्वदेशी’ पाठ के रचनाकार हैं-
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) प्रेमघन
उत्तर-(D)
26. ‘डफाली’ का अर्थ क्या है?
(A) गानेवाला
(B) भाषाविद्
(C) बाजा बजानेवाला
(D) नर्तक
उत्तर-(C)
27. ‘प्रेमघन’ ने किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) आनंद कादंबिनी
(B) साहित्य सरिता
(C) साहित्य सागर
(D) सरस कादंबिनी
उत्तर-(A)
28. “प्रेमधन’ किस युग के साहित्यकार थे?
(A) द्विवेदीयुग के
(B) प्रसादयुग के
(C) भारतेन्दुयुग के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
29. कवि के अनुसार भारतीय को क्या अच्छा लगने लगा था ?
(A) विदेशी चाल-चलन
(B) विदेशी वेशभूषा
(C) विदेशी रहन-सहन
(D) इनमें सभी
उत्तर-(D)
30. कवि प्रेमघन समाज के किस वर्ग की आलोचना करता है ?
(A) दुःख भोगी
(B) विलासिता भोगी
(C) सुविधा · भोगी
(D) आलस भोगी
उत्तर- (C)
31. ‘जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है ?
(A) प्रेमघन की
(B) श्रीधर पाठक की
(C) रामनरेश त्रिपाठी की
(D) नागार्जुन की
उत्तर- (A)
32. ‘प्रेमधन ने इनमें से किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) नागरी नीरद
(B) प्रयाग रामागमन
(C) आनंदकादम्बिनी
(D) आनन्द अरुणोदय
उत्तर-(C)
33. पराधीन भारत में चारों वर्षों में चाह थी-
(A) कलावृत्ति
(B) दासवृत्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
34. ‘प्रेमघन’ की काव्य कृति है-
(A) अरुणोदय
(B) हर्षादर्श
(C) जीर्ण जनपद
(D) इनमें से सभी
उत्तर–(D)
35. ‘प्रेमघन’ की मृत्यु कब हुई?
(A) 1918 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1924 ई. में
उत्तर – (C)
10th Hindi Objective Question Chapter 4 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021 hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf