You are currently viewing 10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 3 | अति सूधो स्नेह का मारग है

10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 3 | अति सूधो स्नेह का मारग है

10th Hindi Objective Question Chapter 3 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 3 |अति सूधो स्नेह का मारग है

 

अति सूधो स्नेह का मारग है

1. घनानंद ने किस मार्ग को अत्यंत सीधा व सरल कहा है?

(A) क्रोध

(B) प्रेम

(C) घृणा

(D) कपट

उत्तर– (B)

2. घनानंद कवि हैं-

(A) रीतिमुक्त

(B) रीतिबद्ध

(C) रीतिसिद्ध

(D) छायावादी

उत्तर – (A)

3. ‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सयानय बाँक नहीं।’ यह किस कवि की है?

(A) गुरुनानक

(B) प्रेमघन

(C) रसखान

(D) घनानंद

उत्तर- (D)

4. कवि प्रेममार्ग को ‘अति सूथो’ कहता है क्योंकि-

(A) यहाँ तनिक भी चतुराई काम नहीं करती।

(B) यहाँ सच्चाई भी अपना घमंड त्याग कर चलती है।

(C) यहाँ कपटी लोग चलने से झिझकते हैं।

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर — (D)

5. घनानंद की भाषा क्या है ?

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा

(C) प्राकृत

(D) पाली

उत्तर- (B)

6. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है ?

(A) कृष्ण

(B) सुजान

(C) बादल

(D) हवा

उत्तर- (C)

7. “घनआनंद जीवनदायक हौ कछू मेरियौ पीर हिएँ परसौ” में किस कवि का नाम आया है?

(A) प्रेमघन

(B) घनानंद

(C) धन याम

(D) बिहारीलाल

उत्तर- (B)

8. परहित के लिए देह धारण कौन करता है

(A) राजा

(B) साधु

(C) बादल

(D) पशु

उत्तर- (C)

9. रीति मुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किन्हें माना जाता है?

(A) प्रेमधन

(B) घनानंद

(C) रसखान

(D) कबीर

उत्तर- (B)

10. ‘सुजानसागर’ के रचनाकार हैं-

(A) रसखान

(B) गुरुनानक

(C) प्रेमघन

(D) घनानंद

उत्तर-(D)

11. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ?

(A) मतिराम

(B) घनानन्द

(C) देव

(D) केशवदास

उत्तर-(B)

12. ‘घनानंद’ ने विरक्त होने पर स्थायी रूप से कहाँ निवास किया ?

(A) हरिद्वार

(B) अयोध्या

(C) काशी

(D) वृन्दावन

उत्तर-(D)

13. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य’ के कवि कौन हैं ?

(A) घनानन्द

(B) सूरदास

(C) बिहारी

(D) तुलसीदास

उत्तर-(A)

14. ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे ?

(A) भक्ति काल के

(B) वीरगाथा काल के

(C) छायावाद युग के

(D) रीति युग के

उत्तर (D)

15. कवि घनानंद ने किस मार्ग को सबसे सरल कहा है ?

(A) प्रेममार्ग को

(B) साधना के मार्ग को

(C) कर्मपंथ को

(D) ज्ञानमार्ग को

उत्तर-(A)

16. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ?

(A) बिहारी को

(B) घनानन्द को

(C) पद्माकर को

(D) मतिराम को

उत्तर-(B)

17. “सरसौं’ का हिन्दी मानक शब्द है-

(A) सरस

(B) सरसों का पौधा

(C) रस बरसाओ

(D) सरकना

उत्तर-(C)

18. घनानंद किस नर्तकी को प्यार करते थे ?

(A) रश्मि बाई को

(B) रसूलन बाई को

(C) सृजन को

(D) सुजान को

उत्तर-(D)

19. ‘विरहलीला’ रचित है-

(A) रसखान द्वारा

(B) घनानंद द्वारा

(C) सूरदास द्वारा

(D) मीराबाई द्वारा

उत्तर-(B)

20. घनानंद किससे प्रेम करते थे?

(A) कलावती नामक नर्तकी से

(B) रेशमा नामक नर्तकी से

(C) सुजान नामक नर्तकी से

(D) सलमा नामक नर्तकी से

उत्तर (C)

21. घनानंद का दूसरा पद किसे संबोधित है ?

(A) सुजान को

(B) भगवान को

(C) बादल को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (D)

22. ‘घनानंद’ अपने आँसूओं को कहाँ पहुँचाना चाहते हैं ?

(A) समाज में

(B) बादल के पास

(C) वृन्दावन में

(D) सुजान के आँगन में

उत्तर (C)

23. कवि ने प्रेम मार्ग को बताया

(A) सरल एवं निश्छल

(B) जटिल

(C) नीरस

(D) अहंकारयुक्त

उत्तर (A)

24. धनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है-

(A) सुधा

(B) वैराग्य

(C) सुजानसागर

(D) इनमें सभी

उत्तर(C)

25. घनानंद ने सुजान कहकर किसे संबोधित किया है ?

(A) प्रीतम को

(B) सामान्य जन को

(C) साधुओं को

(D) विद्वानों को

उत्तर (A)

26. “मो अँसुवानिहिं लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है ?

(A) प्रेम वेदना की

(B) विरह वेदना की

(C) (A) और (B) दोनों की

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर (B)

27. घनानंद के अनुसार, “प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है ?

(A) सीधा और सरल

(B) कठिन और जटिल

(C) सीधा और सुखदायी

(D) कठिन और दुखदायी

उतर (A)

28. ‘नेकु’ का आधुनिक मानक रूप है-

(A) अच्छा

(B) तनिक भी

(C) कुछ नहीं

(D) सबसे सुन्दर

उतर (B)

29. ‘घनानंद’ ने जीवनदायक किसे कहा है?

(A) सुजान को

(B) ईश्वर को

(C) बादल को

(D) इनमें से कोई नहीं

उतर (C)

30, घनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे?

(A) अकबर के

(B) औरंगजेब के

(C) बाबर के

(D) मोहम्मदशाह रंगीले के

उत्तर (D)

31. कौन प्रेम कर सकते हैं ?

(A) छली और कपटी ही

(B) निश्छल और निष्कपट ही

(C) (A) और (B) दोनों ही

(D) इनमें से कोई नहीं

उतर (B)

32. ‘प्रेम की पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है?

(A) रसखान को

(B) प्रेमघन को

(C) मंझन को

(D) घनानंद को

उत्तर-(D)

33. कवि अपने आसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है ?

(A) सुजान के आँगन में

(B) सुजान के दिल में

(C) सुजान के हथेली पर

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A)

34. घनानंद की कीर्ति का आधार है-

(A) सुजानहित

(B) घन आनंद कवित्त

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

35. ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई?

(A) 1737 ई. में

(B) 1739 ई. में

(C) 1741 ई. में

(D) 1743 ई. में

उत्तर-(B)

10th Hindi Objective Question Chapter 3 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf